चौतरवा रतवल मार्ग पर विद्युत पोल गिरने से मार्ग रहा अवरुद्ध तथा बिधुत सप्लाई रही घंटो बाधित

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 दिसम्बर 2020 को बगहा अनुमंडल के अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार चौक पर बिधुत संचालित पोल के साथ तार गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया पतिलार चौक पर बिधुत का पोल गिर जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा बताया जा रहा है कि रतवल धनहा मुख्य मार्ग पर संवेदक द्वारा सड़क किनारे मिट्टी गिराया जा रहा था तभी डम्फर ट्रक पोल से टकरा गया जिससे तीन पोल तार सहित गिर गया हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। पोल गिरने से वाहनों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई जिससे आवागमन की परेशानी काफी बढ़ गई और लोग काफी परेशान रहे आवागमन बाधित होने से वाहन चालकों की काफी परेशानी बढ़ गई, दुसरे रास्ते से जाने के लिए विवश रहे। वही विधुत आपूर्ति भी कुछ घंटो के लिए बाधित हो गई संवेदक ने बताया कि गिरे हुए विधुत पोल को विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा पोल को खड़ा कर विधुत आपूर्ति शुरु की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार