शांतिपूर्ण माहौल में हुआ अहिरवलिया गांव मे ग्राम सभा का आयोजन

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 31 दिसंबर 2020 को बगहा प्रखंड एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में पंचायत सचिव रामचन्द्र काजी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की दोपहर ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के मुखिया शैल देवी, कार्यपालक सहायक मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही सहित वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण शशि भूषण नारायण शाही, अमित शाही, नितेश शाही, कमलेश गोंड़, विक्रम दास, नंदलाल प्रसाद, चुन्नू पांडेय, भुटकुन शाही, समेत सैकड़ो की संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित रहे बैठक के दौरान 15 वी वित्त आयोग को लेकर पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं को ग्राम सभा मे अंकित कराया गया वही वर्तमान में धरातल पर किये गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें नल जल योजना, गली नाली योजनाओं समेत आवास तथा पशु शेड आदि के सम्बंध में बताया गया बैठक के दौरान वर्तमान में कार्यवान्वित हो रहे योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सभी योजनाओं को वार्ड सदस्य को निर्देश दिया कि जो अधूरा काम हुआ है। उसे अपने अपने वार्ड में जल्द से जल्द पूरा करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन