नये साल में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत जिले में कई पुल-पुलियों,सड़को का होगा निर्माण
डॉ0 गौहर अंसारी का रिपोर्ट
बिहार: सीतामढ़ी जिला के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी द्वारा कई पुल-पुलियों,सड़को आदि का निर्माण किया जाएगा इन सभी योजनाओ की निविदा भी प्रकाशित हो चुकी है। अब निविदा प्रक्रिया के पशचात एक माह में विभिन्न योजनाओं का कार्य जिले में शुरू कर दिया जायेगा सीतामढ़ी जिला अंतर्गत डुमरा प्रखंड के एनएच 77 विश्वनाथपुर से बरहरवा पथ में कैलाशपुरी के पास लखनदेई नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल का निर्माण कार्य 26.26 मीटर लागत 233.15 लाख,रुपए, मेजरगंज प्रखंड के अंतर्गत L039- पछरवा से कैलाशपुर पथ में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 72.18 किलोमीटर जिसकी लागत 499.16 लाख, रुपए,
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत मेजरगंज प्रखंड में पचहरवा से बैधनाथपुर भाया हनुमाननगर पथ में मनुसमारा नदी पर उच्च स्तरीय आर०सी०सी० पुल निर्माण कार्य 34.22 मीटर जिसकी लागत 276.82 लाख, रुपए
सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बथनाहा प्रखंड में नदी पर गिरमिशानी घाट पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर पुल का निर्माण कार्य 34.22 मीटर जिसकी लागत 274.67 लाख, रुपये है। सीतामढ़ी जिला अंतर्गत रीगा प्रखंड में उफरौलिया के साहनी टोला में चचरी पुल के स्थान पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य 36.12 मीटर जिसकी लागत 285.28 लाख, रुपये है। शेखर सिंह के घर से भूमिहार टोला विनोद सिंह के घर तक सड़क का निर्माण कार्य 0.689 किलोमीटर जिसकी लागत 46.820 लाख, रुपये हैं।
राम बच्चन सिंह के घर से रामपुर तक सड़क का निर्माण कार्य 0.553 किलोमीटर जिसकी लागत 42.760 लाख, रुपये हैं। करनहिया से हरिजन टोला सड़क का निर्माण कार्य 0.623 किलोमीटर जिसकी लागत 50.860 लाख, रुपये हैं। परसौनी मिडिल स्कूल से कोरिया टोला परसौनी सड़क का निर्माण कार्य 0.561 किलोमीटर जिसकी लागत 42.980 लाख, रुपये हैं। रामू राम के घर से कुर्मी टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.916 किलोमीटर जिसकी लागत 64.260 लाख, रुपये हैं। महारानी स्थान से विनवा टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.978 किलोमीटर जिसकी लागत 64.220 लाख, रुपये हैं,
यासीन मंजन के घर से नुनिया टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.377 किलोमीटर जिसकी लागत 29.470 लाख, रुपये हैं। आमघटा से खिरहर टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.338 किलोमीटर जिसकी लागत 27.050 लाख, रुपये हैं,
मतलूम आलम के घर से बहादुर महतो टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.723 किलोमीटर जिसकी लागत 57.750 लाख, रुपये हैं। कन्हौली गोबराही पोखर टोला से मोहम्मद जफर अंसारी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 0.900 किलोमीटर जिसकी लागत 74.18 लाख, रुपये हैं।
डॉ विपिन के घर से मलाह टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.741 किलोमीटर जिसकी लागत 135.31 लाख, रुपये हैं। कोरहिया फार्म से कोईरी पासवान टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.700 किलोमीटर जिसकी लागत 136.77 लाख, रुपये हैं,
राजाराम के दुकान से भूपभैरो दक्षिणबारी टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.139 किलोमीटर जिसकी लागत 81.44 लाख, रुपये हैं, सिसोतिया बाजार पिपरा बिशनपुर से मुस्लिम टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 2.000 किलोमीटर जिसकी लागत 156.95 लाख, रुपये हैं। हनुमान नगर पश्चिमी टोला से अशोगी पोखर अशोगी तक सड़क का निर्माण कार्य 0.829 किलोमीटर एवंम 0.493 किलोमीटर जिसकी लागत 95.50 लाख, रुपये हैं। कमलापुर स्कूल से मचहा टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.106 किलोमीटर जिसकी लागत 81.98 लाख, रुपये हैं।
छतौनी पूर्वी टोला से L037 तक सड़क का निर्माण कार्य 0.960 किलोमीटर जिसकी लागत 86.28 लाख, रुपये हैं। बड़की देहाती से देहाती मुस्लिम टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.450 किलोमीटर जिसकी लागत 36.86 लाख, रुपये है।
शंकर राम के घर से विलास राम के घर तक एवम राज मंगल सिंह के घर से धनगराहा स्कूल तक सड़क का निर्माण कार्य 0.450 किलोमीटर एवम 0.330 किलोमीटर जिसकी लागत 59.72 लाख, रुपये है,
हनुमान नगर पूर्वी टोला से T01 तक सड़क का निर्माण कार्य 1.271 किलोमीटर जिसकी लागत 91.34 लाख, रुपये हैं। सोनवर्षा पश्चिम लोहार टोला से तिलदेहरी के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 0.850 किलोमीटर जिसकी लागत 66.78 लाख रुपये हैं। सीतामढ़ी पुपरी पीडब्ल्यूडी सड़क से भूपभैरव पश्चिमी टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.955 किलोमीटर जिसकी लागत 141.540 लाख, रुपये हैं। बेचन महतो के घर से कुशवाहा टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.321 किलोमीटर जिसकी लागत 108.240 लाख, रुपये हैं। गोविंद साह टोला तस्वीर मियां के घर से पासवान टोला मिडिल स्कूल तक सड़क का निर्माण कार्य 1.855 किलोमीटर जिसकी लागत 165.410 लाख, रुपये हैं।
आजमगढ़ चौक से बनटोलावा तक सड़क का निर्माण कार्य 1.484 किलोमीटर जिसकी लागत 106.660 लाख, रुपये हैं। राम जानकी मंदिर से दरवासी राय के घर तक सड़क का निर्माण कार्य 2.500 किलोमीटर जिसकी लागत 200.910 लाख, रुपये हैं।
जगन्नाथ राय के घर से मझौलिया मुस्लिम अंसारी टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.067 किलोमीटर जिसकी लागत 72.780 लाख, रुपये हैं।
बरहरवा चौक से धोबी हरिजन टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.587 किलोमीटर जिसकी लागत 110.420 लाख, रुपये हैं।
भिखारी राय के घर मदनपुर से लोहार टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.566 किलोमीटर जिसकी लागत 110.750 लाख, रुपये हैं।
हनुमान चौक से भट यादव टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.810 किलोमीटर जिसकी लागत 141.360 लाख, रुपये हैं।
मंडल टोला से बुधन टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.180 किलोमीटर जिसकी लागत 83.150 लाख, रुपये हैं।
रामपट्टी डॉ विपिन के घर से बीन टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.938 किलोमीटर जिसकी लागत 75.480 लाख, रुपये हैं।
एनएच 77 नाहर चौक से राजनगर कब्रिस्तान टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.900 किलोमीटर जिसकी लागत 86.450 लाख, रुपये हैं।
बालू पुराना बाजार से लगमा कुशवाहा टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 1.062 किलोमीटर जिसकी लागत 80.130 लाख, रुपये है।
मैथरन राय के घर से रामधनी राय टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.367 किलोमीटर - 30.450 जिसकी लागत लाख, रुपये हैं।
एनएच 77 सेंट्रल बैंक से डुमरा मठ टोला तक सड़क का निर्माण कार्य 0.545 किलोमीटर जिसकी लागत 41.441 लाख रुपये हैं।
Comments
Post a Comment