समाजवादी किसान घेरा गाँव गाँव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हुस्नबानो की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर: दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को
समाजवादी किसान घेरा गाँव गाँव कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया आज शाहबाज़ नगर के ग्राम पैना बुज़ुर्ग ब्लाक भावल खेड़ा 135 विधानसभा ज़िला शाहजहाँपुर में पूर्व प्रधान साजिद खां के निवास स्थान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गाँव गाँव मे किसान घेरा चौपाल का कार्यक्रम बड़ी ज़ोरदार हुआ इसमे पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खां ने भाजापा पार्टी पर सीधा निशाना ताना उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही भाजपा पार्टी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस से परेशान किसान मजबूर होकर आन्दोलन करने को मजबूर होगये और ठंड के दिनों में सड़कों पर उतर गये और कुछ आंदोलन कारियो की जाने भी चली गयीं जब भी यह सरकार किसानों की सुनने को तैयार नही और पूंजीवादियो को बढ़ावा देने पर उतारू है। और गरीब किसानों की नही सुन रही और तनवीर खान ने कहा कि जब भी शहर में समाजवादी पार्टी ने किसानों के हितमे 7 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक कि रैली निकाली तो भाजापा सरकार के पुलिस प्रशासन ने घर से या रास्ते से गिरफ्तार करके पुलिसलाइन या कभी दूसरी जगह लेजाकर रखा और रैली नही निकालने दी ताकि किसानों के हक के लिए आवाज़ उठ सके उसके बावजूद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाकर भी किसानों की हित के नारे लगाये और शहर के भाजापा मंत्री नेता श्री सुरेश कुमार खन्ना के ऊपर भी निशाना साधा की शहर के किसानों के गन्ने का भुगतान अभी तक नही करापाये है। और कहा कि जब हमारी समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो किसान बहुत खुश हाल थे।सारे भुगतान आसानी से होरहे थे और माननीय अखिलेश यादव जी ने सत्ता में रह कर तमाम कार्यो को बखूबी अंजाम दिया सड़के बनवायी, मन्दिर ,मस्जिद के घेरे बाउन्ड्री वाल बनवाये सभी वर्गों के लिए अखिलेश पेंशन योजना के तहत पैसा दिया और समाजवादी पार्टी ने टीचरों की नोकरी दी और बहुत से कार्य किये इसतरह चौपाल की घेरा मिटिंग का समापन हुआ इसमे मौजूद रहे पूर्व प्रधान साजिद खां, पूर्व प्रधान पीरा भाई राई खुर्द ,समद बेग, शशिपाल, मोहम्मद इमरान ,और तनवीर खां की टीम के लोग ग्राम निवासी बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment