ग्राम प्रधानी हटते हुए ग्राम सभा में खुल रही भ्रष्टाचार की पोल


लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  
महराजगंज: जनपद के ब्लाक सिसवा बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा रानीपुर में ग्राम प्रधान व सचिव के द्धारा कराये गये विकास कार्यों की खुल रही है। भ्रष्टाचार की पोल सितम्बर माह 2020 में बनवाये गये शौचालय आज भी अधुरा पड़ा है। जो की ग्राम प्रधान से दूरभाष पर बात हुई तो बताऐ की शौचालय बन  जाऐगा जब की सिकरेटरी से बात दूरभाष पे हुई तो उन्होंने ने कहा की फर्म वाले को दिया था बनवाने के लिए तो वह बाहर चला गया है। आ रहा है। तो शौचालय पूर्ण करा दिया जाएगा जब हम यह बात हमारी A ,D,O पंचायत से हुई तो उन्होंने ने कहां की इसकी जांच हम करते है। रह गयी बात की चार माह पहले हुए काम आज तक अधूरा है। और उसकी जांच नहीं हुई तो क्या यह संभव है। की प्रधानी खत्म हो जाने के बाद शौचालय का अधुरा काम पूर्ण हो जाऐगा और कुछ ग्रामिणो का आरोप है। की हमारा नाम ऐमाइयस में था लेकिन हमरा शौचालय नहीं बना है। शौचालय अधुरा में सुरेन्द्र कुशवाहा, उदय भान कुशवाहा, रामनिवास, श्रीमती सेवरी, श्रीराम पाण्डेय, राम दवन, सुशील पांडेय इत्याद लोग सामिल है। इस ग्राम सभा में लगभग 50%शौचालय अधुरा है। जो जांच का विषय है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन