परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटना बताया
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के पडरौना छेत्र के अंतर्गत शुक्ल भोजौली सड़क पर 24 दिसंबर की सुबह 1 शव मृत अवस्था में मिली जो खून से सनी हुए थी जिसका नाम नूरआलम( 29)खड्डा बुज़ुर्ग का रहने वाला था पुलिस प्रशासन ने इसे सड़क हादसा बताया है। जबकि परिजन इसे हत्या करार दे रहे है। उनका कहना है। कि नूर आलम अपने खाला के घर जंगल गर्दी से वापस आ रहा था और रास्ते में किसी ने उसकी हत्या बहुत ही बेरहमी से कर दी और परिजनों का यह भी कहना है। की शरीर पर हथियार के निशान थे जबकि पुलिस प्रशासन इसे दुर्घटना बता रही है। परिजनों का कहना है। की हमें इंसाफ चाहिए इसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए
इस बीच परिजनों का रो रो कर बुरा हॉल है।
Comments
Post a Comment