जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा धान की केंद्र,गन्ना क्रय केंद्र सहित गौशाला का किया गया निरीक्षण

एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग/ जनपद के नोडल अधिकारी जे0बी सिंह द्वारा जनपद आगमन के द्वितीय दिवस में आज जनपद की विभिन्न धान क्रय केंद्रों, गन्ना क्रय केंद्रों, गौशाला सहित वरासत अभियान का निरीक्षण किया गया नोडल अधिकारी श्री सिंह ने आज धान क्रय केंद्र कसया व पडरौना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान केंद्र पर बैनर प्रदर्शित है। या नही, एम0एस0पी0, तौल/ कांटा, दो जाली का छलना, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता, धान के बोरी पर निर्धारित कोड का अंकन की स्थिति, धान खरीद से सम्बंधित अभिलेखों, क्रय केंद्र द्वारा किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 72 घण्टे के अंदर कितना भुगतान किया गया, क्रय केंद्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत है या नही की भी पूछताछ की गई, इसके अतिरिक्त व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए श्री सिंह ने पिंजरा पोल गौशाला पडरौना के निरीक्षण दौरान पशुओं को ठंढ से वचाव हेतु लगातार नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण दौरान 600 गायें पाई गई। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने व अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाये रखने का निर्देश सम्बन्धित को दिए इसी प्रकार गन्ना क्रय केंद्र साखोपर व रविन्द्र नगर का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से कांटे का निरीक्षण किया गया जो सही पाया गया, नोडल अधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी की निर्देशित किया कि घट तौली की शिकायत नही आनी चाहिये, वे स्वयं भी लगातार निरीक्षण करते रहें तहसील पडरौना में वरासत अभियान के निरीक्षण दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि 15 दिन से अधिक लम्बित प्रकरणों/मामलों का निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करें, साथ ही उन्होंने सरकार की इस पहल को शत प्रतिशत समयानुसार प्रभावी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिए निरीक्षण दौरान पाया कि आज तक कुल 384 आवेदन पत्र किये गए हैं। जबकि लेखपाल द्वारा 207 आवेदन पत्र ऑन लाइन दर्ज कर दी गई है। तथा लेखपाल स्तर पर आज तक 177 आवेदन पत्र लम्बित पाए गए नोडल अधिकारी द्वारा कार्यों में लम्बित न रखने की हिदायत दी गई इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव, हाट प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, डिप्टी आर एमओ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन