आंगनबाड़ी केंद्र की भवन मनरेगा के तहत रखी गई नींव
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
भवन निर्माण, लोगों में उत्साह कायम
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को नौतन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज पकडिया के फतेपुर गांव मे सोमवार को मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र का नींव रख निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार कार्य पुरा कराने के लिए प्रमुख पति मजहर आलम ने ग्रामीणों को सजग रहने की अपील की है। भवन निर्माण कार्य शुरू होने से वार्ड नंबर छह के लोगो मे उत्साह का माहौल कायम हो गया है। अब छोटे बच्चे को भवन में बैठकर पढने का मौका मिलेगा प्रमुख पति मजहरआलम ने कहा कि पिछले कई सालों से आँगनबाड़ी का केंद्र फूस की झोपड़ी में चल रहा था प्रमुख पति मजहर आलम ने मनरेगा अधिकारियों से समपर्क कर आँगनबाड़ी भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा पीओ ने गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की भवन निर्माण कार्य मनरेगा मजदूरों के तहत ही पुरा कराया जाएगा इस कार्य मे श्रवण कुमार, अनारूल मियां, जयकिशून भगत, प्रेम कुमार, संतोष राम, समेत दर्जन भर मजदरो को रोजगार मिला है।
Comments
Post a Comment