सुरसंड में अवैध नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों के संख्या मे होती जा रही हैं बढ़ोतरी
डा0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: जनपद सीतामढ़ी के सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरो व क्लीनिको की संख्या दर्जनों होने के बाद भी कई निजी नर्सिंग होम व छोलाछाप डॉक्टरो मे बढ़ोतरी होती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बता दु की सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के बराही पेट्रोल पंप के नजदीक सहित अलग-अलग जगहों पर धड़ल्ले से फर्जी नर्सिंग होम स्थापित हो रहा है। आपको बता दें कि सुरसंड प्रखंड क्षेत्र में फर्जी नर्सिगहोम व झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते नर्सिगहोम चमकाते चले आ रहे हैं। दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम में मरीज इनमें शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठता है। एक युवक की जान जा चुकी है। सवाल यह है। कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते ऐसे नर्सिंग होम लगातार फलते-फूलते नजर आ रहे हैं। वही कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। सूत्रों की माने तो फर्जी नर्सिंग होम के संचालक और झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन प्रखंड प्रशासन को मोटी रकम नजराना के रूप में देती है। सूत्रों की माने तो अब सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा एक टीम गठित कर सीतामढ़ी जिला भर के क्षेत्रों में भी फर्जी नर्सिगहोम पर व झोला छाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसा जाएगा सबसे बड़ा सवाल यह कि सुरसंड शहरी क्षेत्र में फर्जी नर्सिंग होम व झोलाछाप डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश है। आखिर अभी तक किसकी सह पर यह नर्सिगहोम चलाया जा रहा था मालूम हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व भी मीडिया में लगातार खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फॉर्मेलिटी निभाने के उद्देश्य से टीम को भी गठन करवाया और छापेमारी भी की गई कई नर्सिंग होम को सील भी किया गया आखिर अब क्या हुआ फिर से नर्सिंग होम व झोलाछाप चिकित्सकों का चका चक है। आखिर इसमें दोषी कौन है। भोले भाले मरीज, ममता व आशा कार्यकर्ता के झांसे के में फस जाते हैं। और ममता और आशा कार्यकर्ता को झोलाछाप निजी नर्सिंग होम व चिकित्सकों के द्वारा पैसा दिया जाता है। इस संबंध में सीतामढ़ी सिविल सर्जन ने बताया अवैध निजी नर्सिंग होम व फर्जी चिकित्सकों पर छापेमारी अभियान जल्द ही चलाया जाएगा और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई व प्राथमिकी दर्ज भी की जाएगी मामला स्पष्ट है। जांच की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment