कोटवा कररिया जागीर गाँव में दो बाइक सवार पेड़ से टकराकर एक की मौत व एक गम्भीर रूप से हुए घायल

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा बजार से बजार करके अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी अचानक उनकी बाईक अनियंत्रित होकर कररिया जागीर टोला गांव के पास पेड़ से टकरा कर दो बाइक सवार गिर गये जिसके कारण एक युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और एक जख्मी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूछताछ के दौरान पता चला है। कि मृत व्यक्ति का घर कररिया जागीर टोला गांव का रामप्रवेश यादव के रूप में पहचान किया गया है। वही जख्मी ब्यक्ति की भी पहचान उसी गांव के सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार