पकडीया रा0 की0 प्रा0 विद्यालय में नेत्र जांच का सिविल लगाकर लाभार्थियों में बाटा गया चश्मा
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 27 जनवरी 2021 को बेतिया जिला के बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत धनहा थाना क्षेत्र के मधुबनी प्रखंड के खोताहवा पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में नेत्र जांच का सिविल लगाकर आयोजन किया गया था दिनांक 14 -01-2021 को किया गया था. जिसमें सभी लाभार्थियों को नेत्र जांच किया गया था . जिसका आज दिनांक 26-01-2021 को कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों को चश्मा बाटा गया भावी जिला परिषद प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बाटा गया।
Comments
Post a Comment