किसान मित्र एफ0पी0ओ0 की गोरखपुर मंडल पर एक विशेष बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण लिये गये फैसले
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
आज दिनांक 30-01-2021को किसान मित्र एफ0पी0ओ0 की बैठक गोरखपुर मंडल पर एक विशेष बैठक हुई जिसमें क ई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें मुख्य रूप से संस्था के कार्यो को ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचाने का एवं किसानों को ब्लाक स्तरीय इकाई बनाने हेतु निर्णय लिया गया जिससे प्रत्येक ब्लाक में किसी विशेष फसलो को बढ़ावा मिल सके एवं मंडल के सभी ब्लाको में मृदा परीक्षण हेतु मृदा संग्रह केन्द्र खोले जाने का प्रस्ताव किया गया किसान सेवा केन्द्र व कृषि भण्डारण किसान मित्र के माध्यम से किसानों को उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही कृषि उपयोग में आने वाले सभी उत्पादों को सस्ते दर पर व सब्सीडी के साथ सुलभता से प्राप्त हो सकेगी जिसमें उनकी खरीदारी सस्ती होगी व उनके द्धारा उत्पादित बस्तुओ उत्पादो एवं फसलो को संग्रह करके विपणन करके लघु व सिमान्त किसानों को भी एक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का फैसला किया गया। जिससे किसान अपने मन चाहे दामों पर अपना उत्पादन की विक्री कर सकेगे और विचौलियो से छुटकारा पा सकेगे । संस्था के द्धारा यह भी निर्णय लिया गया कि मंडल के सभी ब्लाको में खुलने वाले सभी मृदा संग्रह केन्द्र किसान सेवा केन्द्र एवं कृषि भण्डारण किसान सदस्यता कार्ड आदि सभी सुविधाएं ब्लाको के अन्तर्गत जो संचालित हो रही है जिसको ब्लाक स्तर पर नियुक्त किए गए कर्मचारी जो BADO के पद पर कार्यरत है उनके द्धारा व जो ब्लाक स्तर पर ब्लाक वितरण किसान सेवा केन्द्र kscBD के पद अधिकृत है उनके द्धारा संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
अपील:-
संस्था में कुछ अराजकता का माहौल फैलाने का कार्य कर रहे व संस्था की छवि धुमिल करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे लोगों पर संस्था के द्धारा कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में संस्था के उच्चाधिकारी सामिल रहे व उनके द्धारा अपील किया गया की संस्था के सभी सदस्य कर्मचारी किसान सेवा केन्द्र धारक ब्लाक वितरण किसान सेवा केन्द्र अधिकृत संचालक अपने कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखे किसी भी फैलाए गये नाकारात्मक पर न ध्यान दे संस्था किसानो के उत्थान के लिए संकल्पित एंव कटिबद्ध है।
Bhai aap apana nambar do
ReplyDelete