शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जायेंगे पंचायत आम चुनाव 2021- जिलाधिकारी
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
पूर्ण पारदर्शी तरीके से मतदता सूची का करें निर्माण आपत्तियों का निष्पादन समय सुनिश्चित करने का दिये र्निदेश
बिहार: प0 चम्पारण बेतिया 11 फरवरी तक प्राप्त किये जाएंगे दावे तथा आपत्ति, 02 मार्च को सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों की सूची का होगा अंतिम प्रकाशन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन स्वयं करने का निदेश पंचायत आम निर्वाचन, 2021 आगामी मार्च-मई माह में संभावित है। पंचायत आम निर्वाचन पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी जायेगी पंचायत आम निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाय ताकि कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु आयोजित समीक्षात्मक बैठक में संबंधित अधिकारियों को र्निदेशित कर रहे हैं जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियों को प्राप्त किया जाना है। दावा एवं आपत्तियों के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। इसके लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय और विधिवत लाॅगबुक संधारित किया जाय, जिसमें प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का विवरण एवं उसके निराकरण से संबंधित जानकारी अपडेट रखी जाय दावा एवं आपत्ति केन्द्रों पर उम्मीदवारों के सहूलियत हेतु काउंटर का अधिष्ठापन कराया जाय तथा उक्त काउंटर का प्रचार-प्रसार फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में कराना सुनिश्चित किया जाय समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि मतदान केन्द्रों की सूची की तैयारी से संबंधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक-20.01.2021 से 27.01.2021 तक पूर्व अनुमोदित प्रत्येक मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। मतदान केन्द्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं दावे तथा आपत्तियों की प्राप्ति दिनांक-28.01.2021 से 11.02.2021 तक की जानी है। साथ ही दिनांक-29.01.2021 से 13.02.2021 तक प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन करना है। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन अथवा दावा/आपत्ति निराकरण के पश्चात संशोधित/परिवर्तित मतदान केन्द्रों की सूची पूर्ण औचित्य के साथ अनुमोदन प्राप्त करने हेतु आयोग में भेजा जायेगा वहीं सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 02 मार्च 2021 को किया जाना है।जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान केन्द्रों तथा मतदाता सूची हेतु पंचायत वाइज कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य का अनिवार्य रूप से सत्यापन करेंगे इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया,
नरकटियागंज, बगहा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment