शास्त्र सीमा बल ने 31.5 किलो ग्राम गाँजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 28 जनवरी 2021 को बेतिया जिला के अंतर्गत नरकटियागंज स्थित 44 वीं वाहिनी एसएसबी के बीओपी मँगुराहाँ की टीम ने बैरटवा ब्रिज नियर पिपरिया चौक गौनाहा थाना क्षेत्र के, पिपरिया चौक से 27 जनवरी 2021 की अहले सुबह 5.30 बसीर मियाँ पिता स्व. इस्लाम कियाँ 40 वर्ष बेलवा बहुअरी से 31 किलो 500 ग्राम गाँजा बरामद किया। एसएसबी ने भारतीय सीमा स्तंभ 441 से 13 कीलोमीटर की दूरी पर नाका लगाकर जाँच के दौरान एएसआई देवान सिंह ने उपर्युक्त गाँजा बरामद करते हुए बसीर मियाँ को गिरफ्तार किया, उसके पास एक नोकिया का मोबाइल, नेपाली 100 रुपये और भारतीय 50 रुपये बरामद किया गया गिरफ्तार व्यक्ति व बरामद गाँजा को गौनाहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया उपर्युक्त जानकारी एसएसबी 44 वीं वाहिनी के उप सेनानायक (कार्य.)शैलेश कुमार सिह ने दिया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार