हर्षउल्लास से मनायी गयी बापू की शहादत दिवस

मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: गौनाहा दिनांक 30 जनवरी 2021 को गाँधी जी की कर्मभूमि चंपारण गाँधी स्मारक संग्रहालय भीतिहरवा के प्रर्थना सभा कक्ष मे आज पूज्य बापू के शहादत दिवस पर चरण कमल पर पुष्पांजलि, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत  संत जेवियर्स मिशन स्कूल और कौशल विकास के बच्चियों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव ज़न का भजन गायन किया गया जिसमें सम्मलित वरीय पदाधिकारियों गण मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में नरकटियागंज के अनुमंडलाधिकारी साहिल हीर मैडम,एसडीओ के द्वारा गाँधी जी की पेन्टिंग का इनके हाथो से उद्घाटन की गई। नरकटियागंज के पुलिस अधीक्षक कुंदन कुमार सर, गौनाहा  के प्रभारी राजीव नंदन सिंह, संग्रहालय के पूर्व निदेशक डॉ उमेश चंद्र द्विवेदी सर, प्रभारी शिवकुमार मिश्र सर, विधना सभा से आये भैरव लाल दास सर, वरीय तकनीकी सहायक राजेश कुमार, एसएस बी, के सीनियर कमांडर शैलेश कुमार, सेकंड कमांडर एके सिंह,  संग्रहालय के क्लार्क रत्नेश वर्मा, स्वच्छता अभियान के ब्राण्ड एंबेसडर डॉ एजाज अहमद, एवं संग्रहालय के आदी कर्मचारिगण  मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन