दो दिवसीय विराट दंगल में कई राजनीतिक पार्टियों ने दंगल को शुभारंभ कर मनोबल को बढ़ाया
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी मे हो रहे दो दिवसीय विराट दंगल में उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लगभग सैकड़ों पहलवानों ने दंगल ( कुश्ती ) में हिस्सा लिया जबकि दो दिनों से इस दंगल कार्यक्रम में नेताओं का आवागमन होता रहा इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नेपाल के मशहूर देवा थापा पहलवान व जोड़ी शमसेर राजस्थानी पहलवान को हाथ मिलाकर दंगल को शुभारंभ किया वहीं पर कुशीनगर के वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अजय गोविंद राव व मन्टू अंसारी व कुनाल राव के द्वारा पहलवान देवा थापा व राजस्थान के पहलवान विक्की यादव को हाथ मिला कर कुश्ती का शुभारंभ किया गया उक्त मौके पर पीस पार्टी के जिला प्रभारी डॉ0 तैयब अली व जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं0 10 से भावी प्रत्याशी जय प्रकाश कुशवाहा द्वारा पहलवानों को हाथ मिलाकर मनोवल को बढ़ाया गया दंगल कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले सलीम अंसारी व समीर उर्फ सद्दाम अंसारी व मुन्ना अंसारी के सहयोग से इस दंगल का आयोजन किया गया आपको बता दें कि ग्राम सभा कोहरगड्डी में समीर पहलवान व सद्दाम के द्वारा हर साल विराट दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है। वहीं इस दंगल में ग्राम सभा ढ़ोलहां के प्रधान पद के भावी प्रत्यासी मुन्ना लारी व नेबुआ नौरंगिया के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी महमूद अंसारी,व धनंजय पहलवान, समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विजय पाण्डेय व आम आदमी पार्टी से मनोहर जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment