सिफा वेबनार कार्यक्रम व मत्स्य पालन का हुआ उद्घाटन
मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के पडरौना छेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खड्डा में स्थापित हेचरी जहां पर केंद्र सरकार को महत्वकांक्षी योजना नील क्रांति द्वारा स्थापित मत्स्य पालन का उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन सिफा वेबनर द्वारा किया गया जहां जहां लोग बेबनार के माध्यम से मत्स्य विभाग के आला अधिकारियों से जुड़े रहे व संवाद क्रयक्रम चलता रहा इस अवसर पर मत्स्य पलको को मत्स्य पालन की बारीकियों को बताया गया आपको बताते चले कि नील क्रांति योजना के तहत मत्स्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। और इस से अब तक बहुत से राज्य में मत्स्य पालन की संख्या में तेजी आई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनन्त कुमार यादव सहायक निदेशक मत्स्य कुशीनगर, ने किया इस अवसर पर RAS लाभार्थी हाजी दोस्त मोहम्मद साहब, मौलाना फजलुर्रहमान साहब, अतिकुर रहमान, संयुक्त निदेशक संजय शुक्ल, अब्दुर्रहमान, सईदुर्रहमान, नूरुद्दीन, इस्तेखार अहमद, उजैर अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment