नगर पालक ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया चाबुक
मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: नरकटियागंज नगर में प्रभार लेते ही प्रशिक्षु आइएएस कुमार अनुराग दिखे एक्शन में,अतिक्रमणकारियो पर चलाया बुल्डोजर,इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की वसूली की गई,कई जगहों पर लोग स्वयं अतिक्रमण हटाते दिखे गए नरकटियागंज नगर में प्रभार लेते ही प्रशिक्षु आईएस कुमार अनुराग दिखे एक्शन में बता दे कि बुधवार को नरकटियागंज में कुमार अनुराग ने चार सप्ताह के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी का पदभार लेते ही अतिक्रमणकारियो पर करवाई की इस दौरान प्रक्षिशु आईएएस ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माने वसूला गया इस दौरान नगर के मुख्य मार्ग में सुबह से ही अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप रहा वे स्वयं अतिक्रमण हटाते दिखे गए हालांकि कई जगहों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा, सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया.इस दौरान डीसीएलआर अजय कुमार,बीडीओ सतीश कुमार,सीओ राहुल,सिटी मैनेजर विनय रंजन, थानाध्यक्ष केके गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे। प्रक्षिशू आईएएस कुमार अनुराग ने कहा कि शाहरवाशियो के सहूलियत दी गई और अतिक्रमण हटाया गया।
Comments
Post a Comment