मंझरिया पंचायत के राजपुर में नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हमेशा रहता बन्द
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: गौनाहा प्रखंड के मंझरिया पंचायत के राजपुर गांव में स्थित नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हमेशा ताला लटका रहता है। इस विद्यालय में कुल तीन शिक्षक है। जिसमें प्रधानाध्यापक सिकंदर बैठा, सहायक शिक्षिका रेखा कुमारी और गीता कुमारी है। ग्रामीणों का आरोप है। कि जब से कोरोना बीमारी को लेकर बिहार सरकार सभी विद्यालयों को बंद किया उसी समय से हम लोगों के गांव का विद्यालय में हमेशा ताला लटकी रहती है। सप्ताह में कभी-कभी प्रधानाध्यापक आते हैं, एक दो घंटा विद्यालय में बैठकर पुनः विद्यालय को बंद कर घर चले जाते हैं। वही जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक सिकंदर बैठा से ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम विद्यालय में आए थे लेकिन गौनाहा बीआरसी में बिद्यालय की कागजात को जमा करने को लेकर हम विद्यालय को बंद कर गौनाहा चले गए है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस विद्यालय में तीन शिक्षक हैं और विद्यालय में मात्र एक ही प्रधानाध्यापक ही आते हैं।वही शिक्षिका रेखा कुमारी और गीता कुमारी विद्यालय में कभी-कभी आती है।जिससे यहां के ग्रामीणों में आक्रोश है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अनियमितता की जा रही है। अनुपस्थित शिक्षको की जांच कर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment