प्रखण्ड मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिवहन पर महंगे ब्याज दर लेने की आरोप


मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभुकों ने तीन पहिया वाहन पर महंगे ब्याज दर लेने का लगाया आरोप लाभुक उपेंद्र कुमार, देवराज राम, ध्रुप राम, सोनेलाल राम, सकिचन राम, लखन राम, नजमुल होदा अंसारी आदि दर्जनाधिक लाभुकों का कहना है कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत हम लोगों ने एक लाख उठाकर मोटानी ब्रदर के पियाजो कंपनी से तीन पहिया टेंपो खरीदा। मोटाने ब्रदर के मालिक ने हम सभी को आंध्रा बैंक में खाता खुलवाया खाता खुलवाने के बाद उन्होंने बताया कि आंध्र बैंक से आप लोगों का वाहन फाइनेंस की जाएगी जिसके ब्याज दर बहुत कम है। टेंपो खरीदने के 3 महीने के बाद से हम लोगों के पास इ एम आई भुगतान करने का मैसेज आया तो हम लोगों ने देखा कि किसी प्राइवेट बैंक से टेंपो का फाइनेंस हुआ है। इस महंगे ब्याज दर को लेकर कई बार मोरानी ब्रदर्स कंपनी में क्लेम किया गया। मोटाने ब्रदर्स पियाजो कंपनी के मैनेजर ने बताया कि आप लोगों की फाइनेंस हो चुकी है अब वापस नहीं होगा जो ब्याज दर है वह आप लोगों को भरना पड़ेगा। जिसे लोगों ने आक्रोश में आकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में पियाजो कंपनी के मैनेजर चंद्रकांत एवं बब्लू, बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार आदी को बैठाकर समस्या के समाधान के लिए लाभुकों ने एक बैठक कराया। लेकिन पियाजो कंपनी के मालिक द्वारा कोई रिस्पांस नहीं लेने के विरोध में सभी लाभुकों ने टेंपू खड़ा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने बताया कि हम सब 12.5  परसेंट का ब्याज नहीं भर सकते हैं हमें किसी सरकारी बैंक से फाइनेंस करवाया जाए।


Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन