किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास के क्रम मे मंडल के सभी ब्लाको में अपना सेन्टर खोलने का लिया निर्णय
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: दिनांक 29 जनवरी 2021 को किसान मित्र कार्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश पर बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री एफ0पी0ओ0 योजना के तहत
किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास के क्रम मे किसान मित्र एफ0पी0ओ0 ने मंडल के सभी ब्लाको के अन्तर्गत अपना सेन्टर खोलने का निर्णय लिया
है। जिससे किसानों को सभी प्रकार के सेवाये जो एफ0पी0ओ0 द्धारा दिये जाने का निर्णय लिया गया है किसानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सुलभता से उपलब्ध कराया जाएगा ब्लाक स्तर पर कर रहे कार्यो पर अति त्रिब्रता से संचालित करने में बल मिलेगा और संस्था के द्धारा ए भी निर्णय लिया गया है कि ब्लाक स्तर पर कर्मचारी जो BADO के पद पर नियुक्त किए गए है उनके द्धारा के न्द्र संचालित किया जाएगा जिसके अंतर्गत ब्लाक के सभी किसान सेवा केन्द्र वर्तमान में संचालित है उनका काफी सहयोग मिलेगा जिससे किसानों की संस्था से सीधा सर्विस मिलेगा बैठक में किसान मित्र के महाप्रबंधक मैनेजर और संस्था के वोर्ड के लोग उपस्थित रहे।
Good thought
ReplyDelete