आँगनबाड़ी के सेवका एवम सहायिका का चयन स्थगित
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण के बगहा प्रखण्ड के बसवरिया पंचायत के वार्ड नंबर दस में दिनांक 28 जनवरी 2021 को आम सभा का आयोजन हुआ जिसकी सुचना ग्रामिणों को पहले से नहीं मिला था। लगभग एक माह पहले भी चयन के लिए आम सभा समय से दो दिन पहले सभी लोगो को सूचित किया गया था चयन में अनियमितता बरतने के कारण गांव के लोगों द्वारा हल्ला हुड़दंग हो गया, चयन स्थगित कर दिया गया था अब दूसरी बार बिना सुचना एक आवेदिका के द्वारा कुछ ग्रामीणों को एकत्रित कर आँगनबाड़ी प्रवेक्षिका प्रतिभा देवी के द्वारा प्रयास करने के बाद कुछ लोगों के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि रिसवत लेकर यह चयन हो रहा है। संवाददाता के द्वारा प्रवेक्षिका से पूछा गया कि सुचना ग्रामिणों को पहले क्यों नहीं दिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कार्यालय के सामने सुचना चिपकाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय की दूरी बसवरिया पंचायत से लगभग पचीस किलोमीटर की है। सभी लोग जा नहीं सकते जो लोग आते जाते हैं उनका कहना है कि कल शाम तक कोई सुचना नहीं चिपकाया गया था जिससे साफ जाहिर होता है इस चयन में पैसे का कमाल है। जिस वार्ड में चयन होना था, उस वार्ड सदस्य हीरालाल यादव से पूछा गया तो बताये की हमको ग्यारह बजे मोबाइल पर सूचित किया गया की आज सेविका, सहायिका का चयन के लिए आम सभा होना है। आप आने का कष्ट करें। उनके द्वारा भी सभा का बहिष्कार किया गया। सभा में सुरक्षा ब्यवस्था के लिए बथुवरिया थाना से एस ओ कामेश्वर राय अपने दल बल के साथ सभा में उपस्थित थे, अगर प्रशासन नहीं रहता तो बहुत बड़ा हंगामा खड़ा हो सकता था अन्त में सर्वसम्मति से चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया जहाँ वार्ड सदस्य हीरालाल यादव वार्ड के पंच रामेश्वर साह के साथ साथ तमाम ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment