गूरचूरवा मे एम एन मेमोरियल स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 31 जनवरी 2021 को मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2021 को गूरचूरवा गांव में एमएन मेमोरियल स्कूल का भव्य उद्घाटन हुआ स्कूल नर्सरी से आठवां तक की पढाई का बहुत ही उत्तम व्यवस्था है। जिसमें बच्चों के उजवल भविस्य की कामना योग्य शिक्षको के द्वारा शिक्षा दिया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह अरशद डॉक्टर साबिर अली जमुना पांडे अशफाक सर अमीरुद्दीन सर तौफीक खान और स्कूल के डायरेक्टर अफरोज आलम उपस्थित हुए स्कूल के फाउंडर मुमताज अहमद के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस सफल समारोह में हजारों की भीड़ इकट्ठा हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षा के विषय पर प्रकाश डाला गया।
Comments
Post a Comment