वाहन जांच अभियान चलाया गया वाईक एव फोर व्हीलर चालक मे मची हडकंप

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 31 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के अन्तर्गत बगहा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बगहा थाना की पुलिस ने एन एच 727 के चखनी-बड़गांव स्थित टेंगराहा पुल पर गाड़ियों का कागज जांच अभियान चलाया गया है। जांच कर रहे एएसआई रंजन सिंह ने बताया है कि लोगों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बगहा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गाडिय़ों का जांच अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान गाड़ी का अॉर्नर बुक, इन्श्यूरेंस, प्रदूषण,पर्यावरण सुरक्षा कागज, गाड़ी का फिटनेस देखा जा रहा है। जिन लोगों का कागज दुरुस्त नहीं वैसे लोगों पर फाइन लगाया जा रहा। आज रविवार को 10: 00 बजे से 3: 00 बजे तक जांच के  दौरान दो हजार रुपया का फाइन वसूली की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन