मझौलिया के गंडक मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 26 जनवरी 2021 को बेतिया जिला क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया थाना के गंडक मैदान में क्रिकेट टुनामेंट का उद्घान मुख्य अतिथि डॉक्टर राम इकबाल शाह के द्वारा फीता काट कर किया गया जिसमे अमर ज्योति क्रिकेट क्लब के द्वारा गंडक के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ जिसमें  शेख अनवर एसडीसी जांच घर एवं मझौलिया स्टेशन अधीक्षक बच्चा राम के द्वारा हुआ आज का मैच रवि 11 और आमवा मझाड़ के बीच संपन्न हुआ इस टूर्नामेंट को कराने में भोला रावत शेख जाकिर मुन्ना कुमार गौरी शंकर कुमार का अहम योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार