कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह संपन

डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: जनपद सीतामढ़ी मे जननायक कर्पूरी ठाकुर का 97 वां जयंती समारोह जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास सीतामढ़ी में छात्रावास अधीक्षक विनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया संचालन राकेश चंद्रवंशी ने किया समारोह का उद्घाटन नवल किशोर राय, पूर्व सांसद एवं डॉक्टर प्रोफ़ेसर रामनरेश पंडित, प्राचार्य श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी ने जननायक के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया समारोह को संबोधित करते हुए नवल किशोर राय पूर्व सांसद ने कहा कि जो देश एवं समाज अपने महापुरुषों के इतिहास एवं बलिदान को भूल जाता है, वह गुलाम हो जाता है। जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन है। उनका आदर्श है। कर्पूरी ठाकुर एक विचारधारा का नाम है। जिसमें सादगी, त्याग, समर्पण, समावेशी विकास सहित राष्ट्रीयता झलकती है।जननायक ने सभी वर्गों के कमजोर के लिए कानून बनाकर संरक्षणदेने का काम किया पंचायतों का चुनाव, कैंप लगाकर बहाली, किसानों का लगान माफी, अति पिछड़ा वर्ग की  पहचान, सहित बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई उन्होंने भारत सरकार से जननायक को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की मुख्य अतिथि डा रामनरेश पंडित, प्राचार्य,श्री राधाकृष्ण गोयनका कालेज, सीतामढ़ी ने कहा कि, राष्ट्रीय स्तर पर अतिपिछड़ा वर्ग की पहचान हेतु भारत सरकार द्वारा गठित जस्टिस जी रोहिणी आयोग के अनुशंसा को प्रकाशित कर लागू करने तथा न्यायपालिका में आरक्षण लागू करने की मांग की डा0 संजय कुमार , संयोजक, अतिपिछड़ा वर्ग पदाधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने कहा कि, जननायक ने देश में पहली बार बिहार में दलित मुस्लिम को पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर सामाजिक न्याय देने का काम किया बबलू मंडल,प्रदेश महासचिव, जदयू ने राष्ट्रीय स्तर पर वर्गीकरण कर अतिपिछड़ा वर्ग की पहचान हेतु रोहिणी आयोग को लागू करने की मांग की मदन महतो , जिलाध्यक्ष, वीआईपी, सीतामढ़ी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने जिन उद्देश्यों के लिए बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया,वह तार तार हो गया है। कर्पूरी के मूल अतिपिछड़ा वर्ग हासिये के शिकार हो गये है। समारोह को डा0 अमरनाथ गुप्ता,अनिल कुमार पूर्व फौजी,सहदेव राम, जिलाध्यक्ष, बसपा, बिकाऊ महतो, जिलाध्यक्ष, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, भिखारी शर्मा, महासचिव,आम आदमी पार्टी, धीरेन्द्र पटेल,फेकन मंडल, जीतेन्द्र बैठा, सीताराम ठाकुर, सीताराम माली, राहुल मंडल, गणेश राम, राकेश चंद्रवंशी, संजीव प्रजापति,इमाम अली, कमरूद्दीन नदाफ, धनरंजय सहनी,शानू बिहारी, मो फिरोज, आनंद बिहारी सिंह,वरूण कुमार,सुबोध यादव, गुलशन कुमार, निक्कू मंडल, संजय पासवान, सीताशरण चौधरी, योगेन्द्र मंडल, मदन राम, कमल किशोर राम, रामदेव पंडित, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन