छापेमारी में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पुलिस जिला के पटखौली ओपी थाना क्षेत्र के मोहन गुप्ता मार्केट स्थित करकट नुमा मकान बस स्टैंड बगहा दो में संघन छापेमारी करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान राजू  कुमार जयसवाल के पास से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज करीब 13 लीटर, 8 पीएम -25.920लीटर एवं किंग फिशर   8 लीटर करीब कुल 46.950 लीटर बरामद किया गया एवं उक्त समय शराब कारोबारी भी गिरफ्तार किया गया। पटखौली ओपी प्रभारी सुरेश यादव ने बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटखौली ओपी की पुलिस टीम संघन छापेमारी करते हुए राजू कुमार जायसवाल पिता -शम्भू प्रसाद जायसवाल साकिन मलखौली वार्ड नo-1 वर्तमान पता डुमवलिया डीह वार्ड न0-8, थाना बगहा (पटखौली) जिला प0 चम्पारण को मोहन गुप्ता मार्केट स्थित करकट नुमा मकान बस स्टैंड, बगहा-2 से रॉयल स्टेज -करीब -13 लीटर, 8पीएम -25.920लीटर एवं  किंग फिशर 8लीटर करीब कुल 46.950 लीटर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब कारोबारी पर प्रथामिकी दर्ज करते हुए उसे रविवार को बेतिया जेल भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन