ग्राम सभा मे सेविका पद पर सुस्मिता कुमारी को किया गया चयन


मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: गौनाहा मंझरिया पंचायत के कमता राजपुर वार्ड सं नौ में आयोजित ग्रामसभा में सेविका पद पर सुस्मिता कुमारी का चयन किया गया आयोजित ग्रामसभा की आध्यक्षता वार्ड  सदस्य आलोक कुमार गुप्ता ने की मौके पर पंच कृष्णावती देवी भी उपस्थित थी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पद की दो दावेदार थी एक सुस्मिता कुमारी तथा दूसरी रम्भा देवी सुस्मिता कुमारी पिछड़ी जाति की थी तथा रम्भा देवी अति पिछड़ी जाति की थी। पोषक क्षेत्र में पिछड़ी जाति की बहुलता थी यही कारण है कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पद हेतु सुस्मिता कुमारी का चयन किया गया सेविका पद पर आम सभा मे चयन करने पहुंची महिला पर्यवेक्षिका अंजुम आरा ने बताया कि पोषक क्षेत्र में पिछड़ी जाति की बहुलता होने के कारण नियमानुकूल सुस्मिता कुमारी का चयन सेविका पद पर किया गया। मौके पर सहोदरा थाना के एएसआई  शिव बहादुर प्रसाद, चौकीदार यादव लाल यादव, सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, ग्रामीण मदन साह, नेजामुद्दीन गद्दी, कन्हैया साह, रामदेव महतो, बाबूलाल साह, हरिशंकर साह, मथुरा पासवान, पुनदेव मांझी, भिखारी मांझी आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन