अभी नहीं खुलेंगे जूनियर बच्चों के स्कूल, ठंड कम होने के बाद विचार करेगी सरकार
अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: पटना दिनांक 25 जनवरी 2021 को बिहार सरकार ने जूनियर सेक्शन के स्कूलों के खुलने की बात पर अभी मंथन जारी रखने की बात कही है। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने साफ़ तौर पर यह कह दिया है। कि जूनियर सेक्शन के बच्चे अभी घर पर रहकर ही पढ़ाई करेंगे दीपक कुमार ने कहा कि ठण्ड कम होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि स्कूल अभी खुलेंगे या नहीं हालांकि इस मामले पर बच्चों के पेरेंट्स की भी यही राय है कि अभी स्कूलों को बंद रखा जाए अभिभावकों में बीते दिनों स्कूल में कोरोना मरीजों के मामले सामने आने के बाद भय व्याप्त है। उनका कहना है। कि इस परिस्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने को लेकर जल्दबाजी में किया गया फैसला खतरे की घंटी हो सकती है। हालांकि मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ठण्ड का हवाला देते हुए कहा कि ठंड के कारण भी स्कूलों के जूनियर सेक्शन अभी नहीं खोले जा सकेंगे हर साल जिला प्रशासन के स्तर पर ठंड में निचली कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया जाता है। ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना रिस्की होता है। कोरोना काल में तो और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। आपको बता दें कि बीते 4 जनवरी से सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने के शर्त के साथ खुलने की अनुमति दी थी उस समय सरकार ने कहा था कि आने वाले दिनों में जूनियर कक्षाएं शुरू करने की बात पर विचार किया जाएगा. लेकिन सीनियर बच्चों के स्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया था जिसके बाद सरकार ने इस फैसले पर अभी मंथन जारी रखने की बात कही है।
Comments
Post a Comment