शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर छरकी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के तहत विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पकडा गया धंधेबाज मनीष कुमार लोकनाथ पुर गोविन्दगंज थाना का निवासी बताया गया है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिला की उतर प्रदेश के रास्ते गंडक पार से एक धंधेबाज अंग्रेजी शराब की खेप लेकर शिवराजपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस सुचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुये शिवराजपुर छरकी पहुंची तथा धंधेबाज की ताक मे जुटी गयी।तभी धंधेबाज एच एफ डीलक्स बाईक पर शराब की खेप लेकर पहुंचा कि पुलिस ने धंधेबाज को 70 बोतल शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर बाईक को अपने कब्जे मे ले लिया पदाधिकारी ने बताया कि कारोबारी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर पूर्वी चंपारण की तरफ जा रहा था पुलिस एचएफ डीलक्स बीआर 05 जेड 7905 को जप्त कर आगे की कारवाई मे जुट गईं हैं।
Comments
Post a Comment