पत्रकारिता व शिक्षा जगत के लोगों को किया गया सम्मानित
मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा नगर स्थित डीएम एकेडमी प्लस टू विद्यालय के परिसर में आज रविवार को बगहा के सामाजिक संगठन युवा संसद ने चम्पारण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सांसद सतीश चन्द्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह,एमएलसी भीष्म सहनी नगर सभापति जरीना खातून,अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा0 केबीएन सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह,सोमेश पाण्डेय, ह्रदयानंद दुबे आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर विधायक राम सिंह, सांसद सतीश चन्द्र दुबे, नगर सभापति जरीना खातून, समाजसेवी सुषमा सिंह को मंच ने सम्मानित किया। इस दौरान सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस मंच से चम्पारण के युवा खिलाड़ियों के साथ दलित परिवार से आयी राष्ट्रपति सम्मानित महिला रामनगर विधायिका भागीरथी देवी और संघर्ष करके चम्पारण का नाम रौशन करनेवाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान होना चाहिए।मंच से बगहा क्षेत्र का नाम रौशन करनेवाले की होनहार छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।पिछले वर्ष की तरह कार्यक्रम की सजावट भव्यता तो बहुत सुन्दर रही,बुद्धिजीवियों की उपस्थिति कम रहीं।वहीं सम्मानित किये जानेवाले आगंतुकों के प्रति उद्घोषक का संचालन पिछले साल की भांति कमजोड़ दिखाई पड़ा।कार्यक्रम की भव्यता देने में युवा अनील यादव, मनीष श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, शिवम कुमार, रवि आर्या जी जान से लगे रहे।तो वही पत्रकारिता जगत में दिवाकर कुमार,अभय पांडे,आशुतोष कुमार,विजय कुमार,शादमान शकील हैदर, निर्भय कुमार, इमरान अजीज मंजर आलम चंद्रप्रकाश आर्या आदि पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया साथ ही चिकित्सा जगत के हरनाटांड़ के डॉ. कृष्ण मोहन राय, बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉ. केबीएन सिंह को, सामाजिक क्षेत्रों मेंं मानव सेवा संगठन रामनगर ,कुमार फाउंडेशन आदि को सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस कोविड 19 महामारी के दौरान समाज के कल्याण हेतु आगे आकर सराहनीय कार्य किये। वही फिल्म जगत के बहुचर्चित संतोष मिश्रा के साथ और समाजिक राजनीतिक क्षेत्र में भाजपा के नेता मनोज कुमार, जदयू के राकेश सिंह के साथ कई अन्य नेताओं और लोगों को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस प्रतिभा सम्मान को लेकर युवा संसद की सभी वर्ग से संबंधित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा किये।वही युवा संसद संगठन ने बगहा, रामनगर, भैरोगंज चंपारण के अलावा बिहार के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों की मदद और समाजिक कार्यों के लिए जाना जाता हैं। युवा संसद संगठन के ऊंची बुलंदियों पर ले जाने का श्रेय इसके पदाधिकारी गण ने किया मौके पर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव,संयोजक कुमार कुंदन,महासचिव शिवम गुप्ता, सहसंयोजक कोषाध्यक्ष रवि आर्या, सहसंयोजक संगठन प्रभारी अनिल यादव, सुमित श्रीवास्तव सहित तमाम सदस्य व गणमान्य उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment