मुखिया के मेहनत व लगन से बदल गयी ग्राम पंचायत के तस्बीर

मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: ठकराहा पंचायत के मुखिया शोभा देवी पति वीरेंद्र तिवारी समाजसेवी की मेहनत और लगन से पंचायत की तस्वीर ही बदल गयी है। हर घर में इज्जत घर, गली गली साफ -सफ सफाई और विकास कार्यों के बलबूते यह पंचायत जिले में एक नजीर बनके उभरा है। साथ ही अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मिशाल बनकर विकास को नई दिशा देने की ओर अग्रसर है। हम बात कर रहें है ठकराहा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठकराहा की। मुखिया शोभा देवी और प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी के प्रयासों से यह पंचायत अब स्मार्ट गाव की कतार में खड़ा हो गया है। गांव में स्वच्छ भारत मिशन की झलक भी देखने को मिलती है। गांव की गलिया, नालिया भी साफ सुथरी है।मुखिया ने ग्राम पंचायत की बागडोर संभालने के बाद अपनी मेहनत और सुझ बुझ के बल पर पंचायत की काया पलट दी। नाली, खड़ंजा,पीसीसी पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को दूर कर उन्होंने बिहार पंचायत सरकार भवन की निर्माण तथा जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत के विभिन्न सडको पर वृक्षारोपण कर अपना योगदान दिया है। गाव में आगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के बाद की गई रंगाई पुताई नौनिहाल ही नहीं ग्रामीणों के लिए भी मनोहारी बन गई है। हरे रंग की इस इमारत पर उकेरे गए शिक्षाप्रद चित्र बच्चों की पढ़ाई में सहायक बन रहे है। बीते दिनों विकास कार्यो का जायजा लेने पहुँचे बीडीओ सनी सौरभ ने इस केंन्द्र को देख कर मुखिया की जमकर सराहना की और प्रखंड के सभी मुखिया से भी इसी तर्ज पर माडल का आंगनबाडी केन्द्र निर्माण कराने का लिए कहा मुखिया प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी कहते हैं कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। और आगे भी जारी रहेगा।पंचायत की तमाम सडके सीलिंग पीसीसी व पक्की हो गई है। बहुत जल्द पंचायत सरकार भवन पूर्णतय: कम्प्यूटरीकृत और वाई-फाई सुविधा से लैस होगा। गाव की गलियों को भी सुरक्षित करने की योजना है।प्रयास है कि गांव के अंतिम घर तक सडक पानी और स्ट्रीट लाईट जैसी मुल भुल सुविधा पहचाई जाय।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन