भूमि विवाद में मारपीट करने के आरोप में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकि दर्ज

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के बथूवरिया थाना क्षेत्र के चंद्राहां रुपवालिया गाव मे जान से मारने की नियत से हमला कर जख्मी करने के आरोप में चन्द्रहा रुपवलिया गांव के श्रीकांत यादव ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बथुवरिया थाना एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर मे पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा है। कि वे अपनी रैयती भूमि में घर बनवाने के लिए खर रखा था 21जनवरी की सुबह मे राजदेव यादव, अनिल यादव, अजय यादव, जगवा देवी, रमिता कुमारी समेत आधा दर्जन लोग आये तथा उक्त भूमि मे रखें गये खर को फेकने लगे। जब पीड़ित व्यक्ति ने मना किया तो उक्त सभी लोगों के द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई जब पीड़ित व्यक्ति की पत्नी हेमावती देवी बचाने आई तो महिला को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया बथुवरिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया जख्मी श्रीकांत यादव एवं उनकी पत्नी हेमावती देवी को इलाज हेतु अनुमंङलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन