नलजल योजना की हुई जांच, सरकारी राशि उठाकर दुरपयोग करने वाले और जान बूझकर कार्य अधूरा रखने वाले वार्ड सदस्यों में हड़कंप

फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 जनवरी 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत मझौलिया थाना के ग्राम पंचायत राज जौकटिया में नलजल योजना की हुई जाँच पंचायती राज विभाग द्वारा सात निश्चय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के कार्यों की स्थलीय जांच जिला पंचायत कार्यालय द्वारा गठित जांच के सदस्य द्वारा मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों के नल जल योजना की जांच की गई जिसमें जौकटीया स्थित वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य अरशद अली द्वारा बताया गया की 217 घरों में जलापूर्ति की जा रही है। वही वार्ड नंबर 6 में बिजली नहीं रहने से जल आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने जांच दल से बताया इन वार्डों में मधुबनी अंचलाधिकारी रंजीत कुमार एवं जेई बेलाल अख्तर द्वारा गहनता पूर्वक जांच किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन