लाखो की सम्पति जलकर राख पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: नौतन अंचल क्षेत्र के बैरागी मठ के अवस्थित प्रेम नारायण राव के घर में गुरूवार की मध्य रात्रि पटीदारो ने घर में आग लगा दी है। आग मे लाखो की समपति जल कर राख हो गयी घटना की सूचना पर पहुंची अगिनशमक दास्ता ने आग पर काबू पायी पुलिस आवेदन के आलोक मे पटीदार राजीव रंजन उर्फ मुनना एवं शयाम नारायण राव को नामजद बनाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच मे जुटी गयी।
Comments
Post a Comment