एएसआई को थानाध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर किया सम्मानित

मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: नौतन थाना परिसर मे रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी एएसआई राजिंदर सांडिल को विदाई दी गई थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय व उपस्थित पुलिस कर्मीयो ने एएसआई को फुलमाला व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही ग्रन्थ  रामायण, अटैची, छाता और मिठाई भेंट स्वरूप प्रदान किया पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस की नौकरी में व्यक्ति अपने व्यक्तिगत सम्बन्धों से लगभग दुर हो जाता है। अब सेवानिवृत्त हुए एएसआई राजिंदर सांडिल अपना अधिक से अधिक समय अपने परिवार व समाज के बीच व्यतीत करेंगे। उपस्थित सभी पुलिस कर्मीयो ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही इनके किए गए कार्यों का सराहना करते हुये धन्यवाद दिया। इस मौके एएसआई देवनारायण ठाकुर राजिंदर यादव मंशी हरेन्द्र सिंह  वायरलेस बाबू उपेन्दर सिंह चालक सिपाही महमद नसीम चौकीदार शारदा पासवान महमूद आलम सहित सभीपुलिसकर्मी मौजूद रहे।  



Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन