शराब पीकर नर्सरी से लीची का पौधा चोरी करते पकड़ा गया
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 26 जनवरी 2021 को बगहा पुलिस जिला के वथुवड़िया थाना के समीप नर्सरी से एक शराबी शराब के नशे में चूर एक लीची का पौधा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया जो चन्दराहां मुसहर टोली का मामला है शराबी लालबाबू गिरि पिता शिवपुजन गिरि का पुत्र है। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त शराब के नशे में चूर था जिसको केश नंबर 30/21दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment