बिजली के तार से शॉर्टसर्किट के आग से 10 वर्ष की बच्चे की मौत, लाखों रुपया का सामान जलकर राख
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 25 फरवरी 2021 को बेतिया जिला के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के दहारवा टोला गांव के एक घर में आग लगने से लाखों रूपया मूल्य के समान के साथ 10 वर्षीय मासूम की झुलसने से मौत, आज वृहस्पतिवार को मौत हो गयी है। वही आग लगने से कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये हैं। स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक गृहस्वामी का घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों का बताना है। कि 10 वर्षीय मासूम आदित्य कुमार गहरी नींद में था, तभी विद्युत की चिंगारी से घर में आग लग गयी जब तक घर वाले समझने की कोशिश करते, कि आग भयावह हो गयी और मासूम के साथ अन्य कीमती आभूषण, खाने की सामग्री को अपने आगोश आग ने ले लिया वही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जिसमे लाखों के समान के साथ मासूम आदित्य की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को नियंत्रण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Comments
Post a Comment