भूमि पर्चाधारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से किया सत्याग्रह आंदोलन
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 फरवरी 2021 को बगहा अनुमंडल पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलहा गांव में शनिवार को सैकड़ों पर्चाधारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से भूमि सत्याग्रह आंदोलन किया जिसमें मौजूद पर्चाधारियों का कहना है। कि करीब 50, वर्षों से भूमि अधिग्रहण को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। किन्तु आज तक न्याय नहीं मिला।लोगों का यह भी कहना है। कि न्याय में देरी संविधान, कानून न्याय का उपहास तथा अपमान है। इस उपहास और अपमान के खिलाफ अंचल बगहा एक अंतर्गत सलहा में लोक संघर्ष समिति द्वारा भूमि सत्याग्रह किया जा रहा है। सत्याग्रह के दौरान मौजूद बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने सभी पर्चाधारियों को शिघ्र न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जा रही है। जिससे सभी पर्चाधारियों को शीघ्र भूमि अधिग्रहण का लाभ मिल सके उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया।वही मौके पर बगहा डीएसपी कैलाश प्रसाद के साथ चौतरवा, थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, भैरोगंज, थानाध्यक्ष जय नारायण राम तथा नदी थाना के पुलिस पदाधिकारी समेत सैकड़ों पुलिस बल मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment