वाल्मीकि नाम का साधू ने किया महन्थ पर हमला बाल बाल बचे
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के क्षेत्र नेबुआ नौरंगिया थाना के अंतर्गत बगही कुट्टी धाम मेंश्री विश्वम्भर दास महंत द्धारा सुबह पूजा अर्चना करने के बाद जब वह खाली हुए तो अचानक वाल्मीकि नाम का साधू पहले से मंदिर में रहता था वह अचानक महन्त श्री विश्वम्वर दास पर गन्ना काटने वाला गड़ासा से हमला बोल दिया जब तक समझे बूझे तब तक वह दूसरा बार भी हमला बोल दिया लेकिन श्री महन्त जी बाल बाल बच गये सुबह के वक्त होने के कारण कुछ लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे कि शोर सुनकर आ गये जिससे साधू वाल्मीकि को पकड़ कर एक कमरे में बन्द कर दिए लोग लोगों का भीड़ देख 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई तथा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची और साधू को थाने ले गई थाने ले जाकर पूछ ताछ की तथा चालान कर जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment