मार्ग दुर्घटना में एस आई गम्भीर रूप से घायल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के नायब दरोगा अजय कुमार सिंह मार्ग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए आप को बताते चलें कि एस आई अजय सिंह 26 फरवरी 2021 देर शाम को अपनी इण्डिका गाड़ी से ड्यूटी के समय नौरंगिया से थाने के तरफ जा रहे थे कि पड़रौना खड्डा मार्ग पर सरगटिया और आईटीआई चौराहे के बीच एन एच 28 बी पर  विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई जिससे एस आई गम्भीर रूप से घायल हो गए व उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई घटना के बाद ट्रक ड्राईवर फरार हो गया ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने घायल एस आई को ईलाज हेतू जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस उन्हें ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले गयी जहां पर उनकी गम्भीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को रेफर कर दिया वहां पर उनका ईलाज चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन