बेतिया दुर्गाबाग के कैंपस में एक अनजान बाईक का कोई वारिस अबतक नहीं
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 फरवरी 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण के अंतर्गत स्थानीय नगर थानाक्षेत्र के, दुर्गाबाग मंदिर के कैंपस में एक गलैमर मोटर साइकिल लगभग रात से पड़ा हुआ है। अभी तक इसको खोजने वाला मालिक कोई नहीं पहुंच पाया है। और ना ही कोई पुलिस प्रशासन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही कर रही है। ऐसा लग रहा है। कि कोई अपराधी मोटरसाइकिल चुरा कर,या कोई घटना को अंजाम देकर इस जगह लाकर खड़ा कर दिया है, और समय अंतराल पर उसको ले जाने की प्रयास करेगा लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर मूकदर्शक बना हुआ है। अपराधी या चोर कोई ना कोई घटना करके, बाइक को चुराकर इसे ऐसी जगह पर छोड़कर जाता है। जहां किसी की नजर पडने के बाद भी उसको कोई छू नहीं सकता है। और समय के अंतराल पर खड़ा किए गए मोटरसाइकिल को ले जाता है, अगर पुलिस प्रशासन इस पर नजर रखकर ,अपने नियंत्रण में कर लेता है। तो इस पर कार्रवाई होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है। मगर पुलिस प्रशासन या उसका गश्ती दल देखने के बावजूद भी कोई इस पर कार्यवाही नहीं करता है। जो खेद का विषय है।पुलिस का गस्ती दल कैसे गस्ती करती है। कि सड़क के किनारे खड़े हुए बाइक पर ध्यान नहीं देता है। और अपराधी या चोर अपने इरादे में सफलता पा लेता है।
Comments
Post a Comment