प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली मे लगा स्वास्थ्य मेला
योगेंद्र यादव व विनोद वर्मा की एक साथ कि रिपोर्ट
महाराजगंज: जिले के घुघली ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली मे स्वस्थ मेले में महिलाए एवं पुरुष की दवा का वितरण किया गया तथा गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के फल व दाल से स्वाथ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 आर के सिंह एवं डा0 मीना सिंह, मिथलेश शाही, जगदीश दुबे, वार्ड ब्याय दिनेश कुशवाह, बालकृष्ण साहनी लैबटेक्नीशियन अभय सिंह मौजूद रहे साथ ही साथ होमियों के डा0 कमलकांत सिंह व सत्य प्रकाश मौर्य एवं आयुर्वेद के वैध राघवेंद्र मिश्रा तथा रामलाल तथा परमानंद तिवारी, सरोज उपस्थित मिले आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि लोग भी मौजूद रही।
Comments
Post a Comment