क्षेत्र का बढ़ा गौरव मनीषा कुमारी हुई सीनेट में चयनित
मंजर आलम के साथ रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: नरकटियागंज टी.पी.वर्मा.कॉलेज, नरकटियागंज में स्नातक तृतीय खंड की छात्रा मनीषा कुमारी का खेलकूद कोटा से बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में सीनेट में चयन होने पर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य डॉ. विमल वर्मा ने मनीषा कुमारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।छात्रा का सीनेट में चयन होने पर कॉलेज और शहर मे खुशी की लहर छा गई है। ग्रामीण क्षेत्रों मे यह एक बहुत बडी उपलब्धि है। जिसकी जानकारी खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दिया। सुनील वर्मा ने बताया कि मनीषा कुमारी का चयन सीनेट में खेलकूद कोटा से हुआ है। उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक 27 फरवरी को बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित है जिसमें मनीषा कुमारी पहली बार इस बैठक में भाग लेंगी। प्राचार्य डॉ विमल वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि कॉलेज से इतनी कम उम्र में मनीषा का सीनेट में चयन होना गौरव की बात है। प्राचार्य ने बताया कि खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा के कुशल नेतृत्व की देन है कि खेल के क्षेत्र में बेटियां भी अब आगे बढ रही है और परचम लहरा रही है। विदित हो कि यहां की महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुकी है और खेलकूद कोटे से विभिन्न क्षेत्रो में जॉब में है। नारी सशक्तिकरण की यह एक बड़ी मिशाल है। इससे अन्य छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। सीनेट में चयनित छात्रा मनीषा कुमारी को खुशी का ठिकाना नही है। इस बड़ी कामयाबी पर मनीषा ने इसका एकमात्र श्रेय अपने कोच सुनील वर्मा को बताया। मनीषा ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी अपना पूरा समय समर्पित की। ग्रामीण क्षेत्र में सीमित संसाधन में एक महिला के लिए कितनी परेशानी आती है लेकिन इसके बावजूद भी कोच सुनील वर्मा ने सारी संसाधनों को उपलब्ध कराते है। जिसका सुखद परिणाम सबके सामने है। मनीषा ने बताया कि माता पिता एवं परिवार के सदस्य भी काफी खुश है और खेलकूद में कभी रूकावट नही आने दी। मौके पर प्राचार्य डॉ.विमल वर्मा, खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा, डॉ. चंद्रभूषण बैठा, डॉ. दुर्बादल भट्टाचार्य, प्रो. दीपक कुमार, डॉ. समरजीत सिंह, प्रो. दशरथ राम, डॉ.लल्टू कुमार, डॉ मंदीप सिंह, सहायक प्राचार्य अतुल कुमार, अशोक कुमार, आलोक रंजन, प्रशाखा पदाधिकारी भूषण तिवारी, आनंद वर्मा, राजीव रंजन, पिटू वर्मा, दिलीप सिंह, विकास चंद्र श्रीवास्तव, विकास कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, अखिल श्रीवास्तव, सोरभ कुमार डे, राजन कुमार एवं काँलेज के सभी छात्र नेताओं आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
Comments
Post a Comment