सरकारी गल्ले की दुकानदारों ने दो दिवसीय आधार सीडिंग शिविर का किया आयोजन

मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: साठी नरकटियागंज-प्रखंड में दूसरी बार जनवितरण के दुकानदारों ने लगाया दो दिवसीय आधार सीडिंग सिविर.प्रखंड के सभी राशन दुकानदार राशन उपभोक्ताओं का राशन कार्ड में पोस मशीन के माध्यम से आधार लिंक किया गया. हालांकि इस दौरान नेटवर्किंग की समस्या से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार के वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन कार्डधरियो को आधार सीडिंग अनिवार्य कर दिया गया है.दुकानदारों ने बताया कि बिभागीय आदेशानुसार आधार सीडिंग के लिए सिविर लगाया गया है लेकिन दोनों दिन नेटवर्किंग की समस्या बनी रही.हालांकि बीच बीच मे कुछ लभूको का आधार लिंक उनके राशनकार्ड से पोस मशीन के द्वारा किया गया है.साथ ही जो लाभुक नौकरी पेशा के लिए दूसरे राज्यो में निवास कर रहे है उनके परिवारिक सदस्यों को बताया जा रहा है कि वो लाभुक जहा पर है वही अपना आधार सीडिंग नजदीकी दुकानदार के पास जा कर करा सकते है अन्यथा 31 मॉर्च के बाद उनका नाम उनके राशन कार्ड में आधार नही लिंक होने के चलते हटा दिया जाएगा. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आसिफ इकबाल ने बताया कि बिभागीय आदेश के आलोक में फरवरी माह में  जनवितरण दुकानदारो के द्वारा सिविर लगा कर POS मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग किया जा रहा है जिसका निर्धारित समय 15 एवं 16 फरवरी एवं 24 एवं 25 फरवरी के समय निर्धारित किया था लेकिन इस दौरान 24 एवं 25 को नेटवर्किंग समस्या बनी रही जिसके कारण कुछ लभूको का हुआ है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लगभग सभी लभूको का आधार सीडिंग किया जा चुका है बस कुछ ही बचे है जो नौकरी पेशा के चलते बाहर के राज्यो में निवास कर रहे है. उनको वही नजदीकी जनवितरण दुकानदार के पास अपना राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है.और ये आधार सीडिंग का कार्य  लगातार वितरण के साथ साथ होती रहेगी 31मार्च तक 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन