गौशाला में मौके पर पशुओं का चारा नदारद पशुओं की अति दयनीय स्थिति आखिर इसका जिम्मेदार कौन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
मामला कुशीनगर जिले के विकासखंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिउलीया मनिया छापर का
कुशीनगर: जिले के विकासखंड रामकोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिउलीया मनिया छापर मैं स्थित गौशाला की स्थिति बिल्कुल दयनीय पाई गई मौके पर 19 पशु मौजूद रहे तथा पशुओं को खाने वाला चारा बिल्कुल नदारद था पशुओं को जो चारा के रूप में भूसा डाला गया था वह बिलकुल सड़ा हुआ था कुछ पशुओं के कान एवं नाभि बिलकुल सड़ा हुआ देखा गया जो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत है। मौके पर पशुओं की देखभाल करने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था रात में गौशाला में सोने वाले चौकीदार को घर से बुलाकर पूछे जाने पर चौकीदार ने बताया कि एक सप्ताह से पशुओं को आहार के रूप में दिया जाने वाला चोकर समाप्त है। तथा 2 दिन से पशुओं का चारा बिल्कुल समाप्त है। हमने ग्राम प्रधान से 1 सप्ताह पहले कहा था लेकिन अभी तक चारा व्यवस्था नहीं हो पाया है। हम लोग स्वता इधर उधर से कुछ चारा लाकर पशुओं को जिला रहे हैं। पशुओं के उपचार के विषय में पूछे जाने पर जानकारी मिली की कभी-कभार यदा कदा डॉक्टर आ जाते हैं। माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की इतनी कड़ी शासन व्यवस्था के बावजूद भी गौशाला में पशुओं का खाने वाला चारा नदारद एवं पशुओं का जीवन अति दयनीय बना हुआ है सरकार द्वारा गौशाला हेतु समस्त सुविधा मुहैया कराने के बावजूद भी गौशाला के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही साफ देखी जा रही है। सही मायने में देखा जाए तो इसका जिम्मेदार किस को माना जाए यह जांच का विषय है जांच में गौशाला के प्रति जिम्मेदार लोगों को दोषी पाए जाने पर सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूर है।
Comments
Post a Comment