संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति युवा के पास होनी चाहिए, तो परिवर्तन होगा- आईजी विकास वैभव

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट 
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 फरवरी 2021 को बगहा में आईजी ने कहा कोई काम बड़ा नहीं होता, व्यक्ति के पास संकल्प और दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए, तभी व्यक्ति अपनी मंजिल तक पहुंच पाता है। उक्त बातें आई जी सह विशेष सचिव गृह विभाग बिहार पद पर कार्यरत विकास वैभव ने कहा है। वो आज रविवार को बगहा स्थित पीयूएसटी महिला महाविद्यालय में कुमार फाउंडेशन टीम द्वारा आयोजित बगहा पुलिस जिला रजत जयंती एवं युवा संवाद समारोह में मौजूद थे।समारोह में मुख्य अतिथि के हैसियत से उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि 2 अगस्त 2006में पुलिस अधीक्षक के रूप में बगहा ज्वायंन किया था आने के पहले बगहा के विषय में बहुत कुछ सुन रखा था यहां पर जब ब्लैक पैंथर लागू हुआ था, उसके हश्र के विषय में सुन रखा था, परन्तु यहां परिवर्तन करने के लिए मन में ठान रखा था उन्होंने कबीर और स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में उनलोगों ने परिवर्तन के लिए ठान रखा था, जो पूरा किया, उसी तरह युवाओं को परिवर्तन करने के लिए पहले दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। समारोह को बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने भी सम्बोधित किया, उन्होंने कहा कि वैभव सर के पद चिन्हों पर चलते हुए कुछ काम भी कर लिया, तो मैं अपने को धन्य समझूँगा, क्योंकि सर के कामों को सभी प्रशंसा कर रहे हैं।मेरा प्रयास रहेगा कि यहाँलोगोंकेबीचविधि-व्यवस्था बनी रहे।वहीं बगहा एसडीएम शेखर आनंद ने भी विकास वैभव के कामों की सराहना की कुमार फाउंडेशन के संयोजक आकाश कुमार की उपस्थिति में विकास वैभवआईजी, एसडीएम शेखरआनंद,एसपी किरण कुमार जाधव, बगहा विधायक राम सिंह को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया बगहा के व्यवसायिक संघ, वसुधैव पर्यावरण मंच के तरफ से विकास वैभव को सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि विकास वैभव ने साहित्यकार सीमा स्वधा, अब्दुल गफ्फार, पत्रकार अरविंद नाथ तिवारी, मुन्ना राज, राकेश सोनी, चन्द्रप्रकाश आर्य आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित किया समारोह का सम्बोधन डॉ०अरविन्द कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, दीपक राही,प्रो० अरविंद नाथ तिवारी,आलमगीर रब्बानी, सीमा स्वधा, जितेंद्र राव, मुन्ना राजआदि लोगों ने किया।इस मोके पर बुद्धिजीवियों में रत्नलाल नाथानी, जयनेन्द्र सिंह, राजन गिरी,प्रो० नन्देश पांडेय, पंकज कुमार, गजेंद्र यादव सैकड़ों लोगों को उपस्थिति थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन