बीजेपी के वरिष्ट नेता का प्राइवेट गेस्ट हाउस का हुआ उद्घाटन

मंजर आलम के साथ राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: गौनाहा प्रखंड के मांगुराहा में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर शरण सिंह के द्वारा अपने निजी जमीन में प्राइवेट गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया।जिसका भव्य उद्घाटन गुरुवार को आचार्य मार्कण्डेय मणि तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजनोत्सव कर किया गया।क्षेत्र संख्या 21 के भावी भावी जिला परिषद अध्यक्ष शंभु प्रसाद ने बताया कि इस प्राइवेट गेस्ट हाउस को बनवाने का उद्देश्य विवाहित कार्यक्रम से लेकर दूरदराज से आए पर्यटकों के ठहरने के लिए रात्रि विश्राम से लेकर भोजन का उत्तम प्रबंध कि भी व्यवस्था है  साथ ही जंगल घूमने के लिए जंगल  सफारी गाड़ी भी उपलब्ध हैं।जिससे बाहर के आए गेस्ट लोग जंगल सफारी के माध्यम से जंगल को अच्छी तरह से घूम सके।पर्यटनो को इस गेस्ट हाउस में प्रवेश हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था है।गेस्ट हाउस के मालिक सह भाजपा नेता शंकर शरण सिंह ने बताया कि बाहर से आए पर्यटनो को गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा सहित अन्य पर्यटन स्थलों को भर्मण कराने को लेकर ढाई एकड़ जमीन में प्राइवेट गेस्ट हाउस बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित मनोज कुमार सिंह,मुरली मनोहर सिंह, आशीष वर्मा, राणा विजय सिंह,सत्येंद्र नारायण सिंह,जिला पार्षद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल,निरंजन पंजियार,आमिर हाशमी, अनवारूल हक,ध्रुप प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन