गो संरक्षण एवं संवर्धन विषयक जनपद स्तरीय गो संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
एम.ए.हक
मा0 अध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्याम नंदन जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित
कुशीनगर: दिनांक 25 फरवरी 2021 को मा0 अध्यक्ष गौ सेवा आयोग श्यामनंदन जी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ गो संरक्षण एवं संवर्धन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी मा0 अध्यक्ष जी द्वारा जनपद में संचालित गौशालाओं की पूर्ण जानकारी लेने पश्चात समस्त गौशाला ओं की रिपोर्ट सम्बन्धित से लेकर डीपीआर तैयार करा कर उपलब्ध कराने की अपेक्षा जिलाधिकारी से की गयी, इस के साथ ही उन्होंने गौ आश्रय स्थलों पर पानी, विजली, चारे, कर्मचारी सहित सभी व्यवस्थाओं को स्थानीय स्तर पर देख लिए जाने की बात कही गई मा0 अध्यक्ष जी द्वारा गौ आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाये जाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों को कार्य योजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया मा0 अध्यक्ष जी ने उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित वन विभाग से इस छेत्र में पहल किये जाने सहित गोबर से बने उत्पाद के सम्बंध में जोर दिया गया उन्होंने बताया कि गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बन रहे हैं। जैसे -दिए, गमला, विभिन्न प्रकार कु मूर्तियां, फिनायल, रक्षा बंधन हेतु राखी, सहित अन्य उपकरण भी तैयार किये जा रहे हैं जिसके मार्केटिंग के लिये भी स्थानीय स्तर पर कोई समस्या नही है। उन्होंने सभी सम्बन्धित गण से अपने अपने स्तर से सार्थक पहल किये जाने हेतु प्रेरित किया, साथ ही उत्पाद तैयार हेतु प्रशिक्षण दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया गया जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया कि जिला पंचायत व स्थानीय निकाय के सहयोग से गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। गौ आश्रय स्थलों में बिना बाउंड्री वाले स्थानों पर विशेष ध्यान देने तथा लेमन ग्रास घास को लगाए जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को बर्मिकम्पोस्ट खाद बनाने,सहित और क्या कर सकते हैं इस विचार विमर्श करने का निर्देश दिए उन्होंने सरकारी/निजी गौशालाओं की समीक्षा दौरान चारागाह सहित भूमि अतिक्रमण आदि के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी को जांच करा लेने का निर्देश दिए अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने मा0 अध्यक्ष गो सेवा आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों/सुझावों को शत प्रतिशत क्रियान्वित किये जाने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार, जिला कृषि अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अधि0 अधिकारी न0पा0/नगर पंचायत आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment