बगहा बेतिया मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित हुए टेम्पो में सवार यात्री की हुई मौत


मंजर आलम के साथ अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया कार्यालय बगहा बेतिया मुख मार्ग के लौरिया एन एच 727 मुख्य मार्ग स्थित पुर्णवासी राम पेट्रोल पंप के समीप तेज़ी व लापरवाही से जा रही यात्रियों से भरी टेम्पु बी आर 22 पी 9807 अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के दौरान टेम्पो पर सवार एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेम्पु पर सवार सत्येन्द्र बैठा पिता सुरेश बैठा ग्राम मेहनौल थाना मटीयरिया गांव निवासी अन्य यात्रियों के साथ सवार होकर ट्रेन पकड़ने हेतु बेतिया जा रहे थे की अचानक रास्ते में ही घटना के शिकार हो गए। जबकि एक अन्य टेम्पु पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत व्यक्ति अपने पीछे मां पिता एवं सहोदर भाइयों को छोड़ गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची लौरिया स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को रेफरल अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों को बेतिया रेफर कर दिया गया। बेतिया ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल सत्येन्द्र बैठा ने दम तोड़ दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस हृदय वीदारक घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना घटि है मृतक एक कमासुत पुत्र था। जिसके शव को पोस्टमार्टम करने हेतु जी एम सी एच बेतिया भेजा जा रहा है। वहीं दुर्घटना ग्रस्त टेम्पु को जप्त कर चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीत्कार मच गया तो उनका रो रो कर बुरा हाल था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन